Chirag on Kejriwal and Lalu: केंद्रीय मंत्री (Union Minister) चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने विपक्ष पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि आरोप लगाना विपक्ष की आदत बन गई है,उन्होंने कहा कि देश की जनता सब जानती है।उसी के आधार पर अपना फैसला करती है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि दिल्ली में भी झूठ बोलने वाले (CM) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)भी थे..देश की जनता के उनके साथ क्या किया। वहीं लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधते हुए चिराग (Chirag Paswan) ने कहा कि 90 के दशक में बिहार को बर्बाद किया गया।एक के बाद एक गलत नीतियां लागू की गईं। भ्रष्टाचार की हदों को पार किया गया,इसके बाद लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी कभी दोबारा अपने दम पर सरकार में नहीं आई,इसके बाद इन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने कहा कि इन्होंने भी झूठ बोला था जिसे जनता ने नकार दिया।
#ChiragonKejriwalandLalu #chiragpaswan #arvndkejriwal #laluyadav #chiragpaswanonkejriwal #chiragpaswanonlaluyadav #pmmodi
Also Read
Bihar Politics: नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर क्या सोचते हैं चिराग पासवान? :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-politics-cm-nitish-son-nishant-kumar-entry-reactions-chirag-paswan-all-you-need-to-know-1232015.html?ref=DMDesc
'ऊपरवाले की मंशा कुछ और', दिल्ली में AAP की हार पर बोले केजरीवाल, कहा-अब करेंगे पंजाब पर फोकस :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/arvind-kejriwal-on-aap-defeat-in-assembly-election-says-now-our-focus-is-on-punjab-news-in-hindi-1231563.html?ref=DMDesc
दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन के बाद 24 फरवरी से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र, केजरीवाल की बढ़ सकती है मुश्किल :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/delhi-assembly-session-starting-from-24th-february-will-be-a-noisy-and-kejriwals-problems-increas-1231463.html?ref=DMDesc